Saturday, June 23, 2012

मैं गर्व के साथ कहता हूं कि मैं धर्म- निरपेक्ष नही अपितु धर्म- सापेक्ष हिन्दू हूं.

क्या राजनैतिक लाभ के लिये 1976 में किया गया 42 वां संविधान संशोधन हमें हमारे गौरवमयी धर्म से विहीन या विलग करके निर्धमी/ अधर्मी या धर्म- निरपेक्ष(शाब्दिक अर्थ- जिसका झुकाव किसी धर्म की तरफ़ ना हो) बना सकता है... मैं गर्व के साथ कहता हूं कि मैं धर्म- निरपेक्ष नही अपितु धर्म- सापेक्ष हिन्दू हूं... और मेरा धर्म मुझे सर्व धर्म समभाव की सीख देता है... जिस सनातन/ पुरातन् धर्म को बडे से बडे अत्याचार और अनाचार ना मिटा सके... उसे मिटाने की एक संविधान संशोधन अधिकारिक घोषणा कर गया और हम देखते रह गये... विश्व शांति के लिये हिन्दुत्व अवश्यंम्भावी है...

वन्दे मातरम् 
जय सिया राम

Monday, June 18, 2012

अति में दुर्लभ तस्वीर महादेव की


अति में दुर्लभ तस्वीर महादेव की .कौन कह सकता है की ये शिवलिंग नहीं है ?

ये शिवलिंग कुछ और नहीं अपने मक्केश्वर महादेव ही है ,जल्दी ही बाबा का जलाभिषेक किया जायेगा".इस्लाम में इन्हें काला पत्थर कहते है और काबा शरीफ मान कर चुमते है "जल्दी ही बाबा स्वतंत्र हो मित्रों ,इतना शेयर करे ही हर सनातनी हिंदू भाई हकीकत जान सके "हर हर महादेव
 — 

मोदी के विरोधियों... क्या तुम्हे नही लगता भरत को ऐसा ही "मर्द" चाहिये ???

1980 मे जब आतंकवादीयों की तमाम धमकियों के बावजूद भी नरेंद्र मोदी श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा ध्वज फहराए तो कश्मीर के राष्ट्रवादी लोग भी खुश हो गए .. लोगो ने कहा की पहली बार हमने लालचौक बी=पर भारत का झंडा लहराते देखा |

मोदी जी जब अहमदाबाद आये तब स्टेशन पर हजारों लोग ने उनका स्वागत किया.

Thursday, June 14, 2012

("देश सोने की चिड़िया था, लेकिन अब सोनिया की चिड़िया बन गया है")

प्रधान मंत्री कौन बनेगा..?? सोनिया तय करेगी,
राष्ट्र पति कौन बनेगा..?? सोनिया तय करेगी,
सेना प्रमुख कौन बनेगा..?? सोनिया तय करेगी,
मंत्री कौन बनेगा..?? सोनिया तय करेगी,
"देश" में लोकतंत्र है या सोनिया तंत्र..?????
("देश सोने की चिड़िया था, लेकिन अब सोनिया की चिड़िया बन गया है")

Monday, June 11, 2012

इस पेज की भारत की सबसे बङी सफलता

इस पेज की भारत की सबसे बङी सफलता
खुश खबर

महावीर प्रसाद खिलेरी इस पेज एडमिन ने सुदर्शन चैनल से माँग की और चेनल के चेयरमैन सुरेश चव्हाण ने माँग स्वीकार कर ली......

स्वर्गीय भाई राजीव जी दीक्षित जी ने बहुत से जन जागृति कार्य किए ।

पर इस दलाल मीडिया की आज तक जुर्रत नहीं हुई कि राजीव भाई कीकोई भी बात या एक भी उद्बोधन अपने चैनल पर दिखा सके.....

पर अब सुदर्शन न्यूज़ चैनल पर जल्द ही भाई राजीव दीक्षित जी परएक कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है...

प्रथम बार किसी समाचार चैनल को साधुवाद देने का मन कर रहा है।

इस कार्यकृम मे भाई राजीव जी दीक्षित के जीवन से सम्बंधित जानकारी तथा उनके सभी भाषण तथा स्वदेशी सम्बन्धी सारी जानकारियाँ दी जाएंगी।

आप सभी से अनुरोध है कि जुलाई से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के बारे मे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें।

सुदर्शन रिलायंस बिग टीवी व d2h@ videocon पर भी उपलब्ध है।

धन्यवाद
जय श्री राम
वंदे मातृभूमि

facebook पर भी आप इस चैनल से जूङेhttp://m.facebook.com/Sudarsana.news?refid=13